CCSU Admission 2023-24 | Courses, Entrance Test, Fee, Registration Process

उन सभी छात्रों को सूचित किया जाता है जो सत्र 2023-24 के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में यूजी/पीजी कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं। ऐसे सभी छात्रों को बता दें कि CCSU Admission 2023-24 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आप एडमिशन लेने के लिए CCSU विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परिसर/ संबद्ध कॉलेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

CCSU Admission 2023-24

CCSU Admission 2023-24

विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध महाविद्यालय में संचालित यूजी/ पीजी कोर्स में सत्र 2023-24 में एडमिशन के लिए। ऑनलाइन पंजीकरण 20.05.2023 से शुरू हो रहे हैं। बता दें की विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-24 में कैंपस और महाविद्यालय में एडमिशन पंजीकरण के लिए अलग-अलग पोर्टल दिए गए हैं।

 

CCSU Campus Admission 2023-24

बता दें की सीसीएसयू कैंपस में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक छात्र, ऑनलाइन पंजीकरण विश्विद्यालय की वेबसाइट पर जाकर Admission 2023-24 पर क्लिक करके। Campus Admission Portal 2023-24 पर जाकर करा सकते हैं।

 

CCSU College Admission 2023-24

ऐसे छात्र जिन्हे यूनिवर्सिटी से संबद्ध माहविद्यालय में एडमिशन लेना है, वे अपना पंजीकरण विश्विद्यालय की वेबसाइट पर जाकर Admission 2023-24 पर क्लिक करके। College Admission Portal 2023-24 पर जाकर करा सकते हैं।

 

ध्यान देने योग्य बातें

  • अभ्यार्थी एक ही पंजीकरण शुल्क पर दोनों प्रवेश पोर्टल (कॉलेज और कैंपस) में संचालित कोर्स यूजी/पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
  • अभ्यार्थी दोनों अलग-अलग प्रवेश पोर्टल पर अधिकतम 3-3 पाठ्यक्रम व कॉलेज/विभाग का चयन कर सकता है।
  • छात्र द्वारा पहली बार किसी एक पोर्टल पर पंजीक्रम करते समय दिए गए LogIn ID और Password वही रहेंगे।

 

CCSU Courses

UG Courses PG Courses
  • BSc (NEP)
  • BA
  • BBA
  • BTech
  • BALLB
  • BPEd
  • M.Sc. (Agriculture)
  • MEd
  • MPEd
  • MBA
  • LLM
  • MSc
  • MA
  • MSW
  • M.Com.
  • MCA
  • MFA
  • PhD

 

CCSU Entrance Test 2023-24

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध कॉलेजों में MEd, MPEd, BPEd और LLM कोर्स में प्रवेश, विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जिसके बाद काउंसलिंग होगी।

MEd, MPEd, BPEd और LLM में प्रवेश के लिए, विश्वविद्यालय द्वारा घोषित तिथि पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा रिजल्ट घोषित होने के बाद संबंधित केंद्रों को आवंटित करने के लिए काउंसलिंग की जाएगी। भाषा पाठ्यक्रमों को छोड़कर, प्रवेश परीक्षा का माध्यम सामान्यतया अंग्रेजी होगा।

Application Fee

General and OBC Rs. 700/-
SC and ST Rs. 500/-

 

CCSU Admission Registration Process

  • Step.1: Visit the official website of CCS University (ccsuniversity.ac.in).
  • Step.2: Click on the ‘Admission 2023-24’ link in the home page.
  • Step.3: Open the link of “Campus/ College Admission Portal 2023-24”.
  • Step.4: Now click on the ‘Apply Now’ button.
  • Step.5: Registration form will open, register yourself in it.
  • Step.6: After that fill CCSU Admission Form, and Submit.
  • Step.7: Upload Signature, Photo, and Other necessary documents.
  • Step.8: Then submit the application fee in online mode.
  • Step.9: Save/download the final print of the CCSU Admission Form.

 

CCSU Admission Registration Link

CCSU Admission Notice Download
Campus Admission Registration Apply Now
College Admission Registration Apply Now
CCSU Official Website ccsuniversity.ac.in

 

FAQs

Q.1. चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश कब से शुरू है?

Ans: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में सत्र 2023-24 के लिए 20.05.2023 से प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Q.2. CCSU यूनिवर्सिटी के किन कोर्सेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा देना होगा?

Ans: CCSU यूनिवर्सिटी में MEd, MPEd, BPEd और LLM कोर्सेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा देना होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!